मोदी ने पीएम बनने के बाद पहली बार किया आरएसएस मुख्यालय का दौरा, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

मोदी ने पीएम बनने के बाद पहली बार किया आरएसएस मुख्यालय का दौरा, हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि

प्रेषित समय :12:49:58 PM / Sun, Mar 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 9 बजे नागपुर पहुंचे हैं. संघ के शताब्दी वर्ष में पीएम मोदी ने संघ मुख्यालय का दौरा किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का संघ मुख्यालय का यह पहला दौरा है और इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि उनके नागपुर आगमन से पूरे विदर्भ में उत्साह का माहौल है. 47 स्थानों पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है.

बता दें कि पीएम मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर गए और आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और माधव सदाशिव गोलवलकर की समाधि पर श्रद्धांजलि की. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस के स्मृति मंदिर पहुंचे और उन्होंने डॉ. हेडगेवार को श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में दीक्षाभूमि का भी दौरा किया. यह वह स्थान है जहां डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने बौद्ध धर्म अपनाया था. पीएम मोदी ने महात्मा बुद्ध की भी पूजा की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी साथ मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-