राष्ट्रपति पुतिन की आलीशान कार में हुआ धमाका, जेलेंस्की ने की थी मौत की भविष्यवाणी

राष्ट्रपति पुतिन की आलीशान कार में हुआ धमाका, जेलेंस्की ने की थी मौत की भविष्यवाणी

प्रेषित समय :13:02:15 PM / Sun, Mar 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मॉस्को. मॉस्को में एक आलीशान ऑरस लिमोजिन कार में धमाका हुआ है. यह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की है. एक ही झटके में यह आग का गोला बन गई. रूसी सुरक्षा एजेंसी के मुख्यालय के पास यह विस्फोट हुआ.एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने इस धमाके के बाद सीवर की तलाशी से लेकर अपने गार्डों की जांच का आदेश दिया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आग इंजन से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी चपेट में आ गई. लिमोजिन में आग लगते ही आस-पास के बार से कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह बस देखते रहे. लिमोजिन पुतिन के प्रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की बताई जा रही है. घटना लुब्यंका में स्थित  गुप्त सेवा मुख्यालय के पास हुई. बता दें कुछ ही दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की भविष्यवाणी भी की थी.

वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन की सेना ने रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में जोरदार हमला बोल दिया है. जिससे रूसी खेमे में हड़कंप मच गया. बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव के मुताबिक यूक्रेन ने 150 किलोमीटर लंबी सीमा पर 20 से ज्यादा गांवों को निशाना बनाया. यूक्रेन की सेना ने इस हमले को नहीं माना है. पिछले साल यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क इलाके के 1000 वर्ग किमी पर कब्जा किया था. लेकिन हाल ही में यह उसके हाथ से निकलता जा रहा है. इसके पीछे उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद है.

गुरुवार को दक्षिण कोरिया की सेना ने बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में कम से कम 3000 अतिरिक्त सैनिकों को रूस भेजा है. यह दिखाता है कि किम जोंग लगातार पुतिन की सेना का समर्थन कर रहे हैं. उत्तर कोरियाई सैनिकों की ताजा मदद के कारण रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन सीमा तक खदेड़ दिया. इसी से बौखलाई जेलेंस्की की सेना ने बेलगोरोड में नया हमला शुरू कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-