नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि रूसी सेना में सेवा कर रहे 16 भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं. इसके अलावा, 12 भारतीयों की युद्ध में जान जा चुकी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि कुल मिलाकर 126 भारतीय नागरिक रूसी सेना में थे. इनमें से 96 को सुरक्षित भारत वापस लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी 18 भारतीय नागरिक रूस में हैं. इनमें से 16 लापता हैं और रूस ने इन्हें लापता की श्रेणी में रखा है.
भारत सरकार लगातार रूस से इन भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने और भारत वापस लाने का प्रयास कर रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस मुद्दे पर बात की थी और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि भारतीय नागरिकों को रूसी सेना से हटा दिया जाएगा.
बता दें, कई भारतीय नागरिक विभिन्न कारणों से रूसी सेना में शामिल हो गए थे. हाल ही में, केरल के एक युवक बिनिल बाबू की युद्ध में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भारत सरकार ने इस मुद्दे को और अधिक गंभीरता से लिया है. रूसी सेना में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारत में चिंता बढ़ गई है. सरकार लगातार इस मामले पर नजर रख रही है और रूस से लगातार संपर्क में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-