पलपल संवाददाता, सिवनी। एमपी के सिवनी में बजरंग कालोनी ग्राम बगलई में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक रेत के ढेर में दफन कंडक्टर सतीश नामक युवक की लाश मिली। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों ने जानकारी दी कि सतीश तीन दिन से लापता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बगलई केवलारी स्थित बजरंग कालोनी में रहने वाला सतीश नामक युवक ट्रक में कंडक्टरी करता रहा। 28 मार्च को काम पर निकला सतीश घर लौटकर नहीं आया तो परिजन चितिंत हो गए। उन्होने अपने स्तर पर सतीश की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नही चल सका। आज गांव में कुछ लोग रेत के ढेर के पास से निकले तो बदबू का अहसास हुआ। यह खबर गांव में फैल गई, देखते ही देखते कई लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेत हटवाई तो कंडक्टर सतीश दफन मिला। खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को जानकारी दी कि वह तीन पहले काम पर निकला था, इसके बाद लौटकर नहीं आया। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस द्वारा रेत का कारोबार करने वालों से भी मामले में पूछताछ की जाएगी।
MP : रेत के ढेर में दफन मिली कंडक्टर की लाश, परिजनों ने कहा तीन दिन से लापता था

प्रेषित समय :19:04:01 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर