एमपी: सिवनी में पिकअप वाहन के कुचलने से बाइक सवार की मौत, एक घायल, जबलपुर रेफर किया..!

सिवनी में पिकअप वाहन के कुचलने से बाइक सवार की मौत

प्रेषित समय :17:56:10 PM / Wed, Jan 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी. एमपी के सिवनी स्थित ग्राम केवलारी घंसौर में आज दोपहर ढाई बजे के लगभग पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार कर कुचल दिया. हादसे में एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिक्खू सिंह राजपूत पिता भगवानी राजपूत उम्र 48 वर्ष निवासी भिलाई व सुक्खु यादव मोटर साइकल से घंसौर जाने के लिए निकले. जब वे ग्राम केवलारी से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान पिकअप वाहन ने टक्क र मार दी. पिकअप की टक्कर लगते ही दोनों सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए पिकअप निकल गई. हादसे में रिक्खू सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सुक्खु के शरीर पर गंभीर चोटें आई.

राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुक्खु स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर भरती कर लिया गया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-