पलपल संवाददाता, खजुराहो। एमपी के खजुराहो स्थित भरवां गांव में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब एक युवक ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक अपने पिता के शव के पास बैठकर कहता रहा कि इसका खून पीना है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भरवां गांव में मनकू पाल उम्र 55 वर्ष के तीन बेटों में एक बेटे रामपाल दिमागी रुप से कमजोर है। कई सालों से परिजनों द्वारा उसका इलाज भी कराया जा रहा है। रामपाल चाहता था कि दाना के नाम की पुश्तैनी जमीन उसे मिल जाए। इसके आद वह परिजनों से आए दिन विवाद भी करता रहा। आज सुबह भी रामपाल ने जमीन को लेकर दादा, पिता से झगड़ा किया। झगड़ा बढ़ते ही रामपाल मंदिर के अंदर गया और हनुमानजी का गदा लेकर आ गया। पिता मनकू कुछ समझ पाते इससे पहले रामपाल ने दनादन वार किए। हमले में गंभीर चोटें आने के कारण मनकू पाल की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य आ गए, जिन्होने देखा कि रामपाल अपने पिता की लाश के पास बैठा जोर जोर से चिल्ला रहा था कि अपने पिता का खून पीना है। परिजनों ने किसी तरह पकड़कर उसके हाथ व पैर बांध दिए। इसके बाद मनकू पाल को उठाकर शासकीय अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे पूछताछ में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि रामपाल की मानसिंह हालत ठीक नहीं है जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है उसकी मानसिक स्थिति बिगडऩे लगती है। परिजनों द्वारा कई वर्षो से इलाज कराया जा रहा है। रामपाल बंटवारे को लेकर आए दिन पिता से विवाद करता रहा। वो चाहता था कि उसके दादा के नाम की जमीन भी उसे मिले।
MP : बेटे ने गदा से पीट-पीट कर की पिता की हत्या, बोला इसका खून पीना है..!

प्रेषित समय :18:20:30 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर