पलपल संवाददाता, जबलपुर/खजुराहो. मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा यूनेस्को विश्व धरोहर खजुराहो में आयोजित 50 वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में राग बसंत की लय पर 1484 कथक नृत्य साधकों के तिरकते कदमों ने 20 फरवरी 2024 को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स में एक ही स्थान में सर्वाधिक कथक नृत्य प्रस्तुतियों का वल्र्ड रिकॉर्ड रच दिया.
इस महाआयोजन में अपनी संस्कारधानी के लय नृत्यथी कथक केंद्र से 8 सदस्यी दल जिसमेें कुमारी याशिका वर्मा, ऋतु रजक, छाया पटेल, गुरमीत मथारू, हनी सेन, अंजली काछी, प्रगति अड़कने, प्रियांशा सोनी, विश्वनाथ धारगे के नेतृत्व में शामिल हुई. साथ ही गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड्स जैसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर रिकॉर्ड दर्ज कर संपूर्ण संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है. विदित हो कि इन कथक नृत्यांगनाओ ने कथक का प्रशिक्षण और अभ्यास लय नृत्यथी कथक केंद्र के गुरू विश्वनाथ धारगे से प्राप्त किया हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!
जबलपुर: गर्म पानी का रंग बदलते ही सोने के जेवर लेकर भागे ठग..!
जबलपुर में बैंक मैनेजर की पत्नी ने सुसाइड किया, पति उसे समय नहीं देता था, जिससे थी नाराज
एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!
जबलपुर: फीस न देने पर छात्रा परीक्षा से बेदखल, नचिकेता स्कूल का मामला, एबीवीपी ने किया हंगामा