पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. नौतपा के चौथे दिन पूरा मध्यप्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में रहा. खजुराहो-छतरपुर में तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं सीहोर में तापमान 46.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. इसके अलावा जबलपुर में 44.95 डिग्री रिकार्ड किया गया है. वहीं रतलाम व विदिशा में भीषण गर्मी के चलते पेड़ों पर लटके चमगादड़ गिरकर मरे.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो ग्वालियर, चम्बल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 19 में आरेंज व 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा गर्मी के चलते भिंड व दतिया में तापमान 48 डिग्री के पार जाने की संभावना व्यक्त की गई है. जबलपुर की बात की जाए तो यहां पर तापमान 44.5 डिग्री रहा, दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. भोपाल में पारा 43.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है. छतरपुर में नौतपा के चौथे दिन मंगलवार दोपहर 3 बजे पारा 47 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है. खजुराहो में भी पारा 47 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. जिसके चलते यहां पर सुबह दस बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही न के बराबर रही. यदि सतना की बात की जाए तो यहां पर तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया, गर्म थपेड़ों के चलते बाजार सूने पड़े रहे. रतलाम व विदिशा में भीषण गर्मी के चलते पेड़ों पर लटके 100 से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई. जिन्हे एक एनजीओ के जरिए रेस्क्यू किया गया. सागर में दोपहर एक बजे तापमान 42 डिग्री, सीहोरा में 46.8, रायसेन में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इंदौर में सुबह से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. शाजापुर में तापमान 42 से 44 डिग्री रिकार्ड किया गया है. यदि भिंड की बात की जाए तो यहां पर तापमान 47 डिग्री के आसपास रहा. भोपाल में आज तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा है लेकिन लू का अलर्ट जारी किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में अमानवीयता : युवक को पेशाब पिलाया,मुंडन कर मुंह पर कालिख पोत और जूते की माला पहना घुमाया
एमपी: ठूंस-ठूंसकर ट्रक में भरे थे गाय-बछड़े, 45 की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
एमपी : रायसेन के बरेली में हादसा, तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराई, तीन की मौत, एक गंभीर घायल
एमपी: एनकेजे थाना के अंदर से चोरी के 3 आरोपी हथकड़ी छुड़ाकर भागे, पुलिस दबा रही मामला
एमपी का यह बीजेपी नेता फरार, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इंकार किया, कांग्रेस से भी रहा है नाता
एमपी: पूर्व सीएम शिवराजसिंह के छोटे बेटे की सगाई, भोपाल के जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू