मेष राशि:- निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए. शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा. आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे. इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा. हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है. आप उन लोगों की तरफ़ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जो आपसे मदद की गुहार करेंगे.
प्यार के विषय में:- लव पार्टनर के साथ समय नहीं बिताने से रिश्ते में संघर्ष होगा.
करियर के विषय में:- कार्यस्थल पर प्रमोशन हो सकता है. धन का प्रवाह भी अच्छा बना रहेगा.
हेल्थ के विषय में:- सेहत का ध्यान रखें और काम के दबाव में तनाव लेने से बचें.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-