नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं

नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं

प्रेषित समय :19:42:02 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

02 अप्रैल 2025 बुधवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है .  *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं .इससे परिवार में सुख-शांति रहती है.*            
चैत्र नवरात्रि
*स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख
*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है. स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं. देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं. स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं. हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे. इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए. इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके. यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं.*
 *आर्थिक परेशानी हो तो* 
 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी (02 अप्रैल 2025 बुधवार) और सावन महीने की पूनम ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं. इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है. पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करे और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती हैं. उसके घर से आर्थिक समस्याए धीरे धीरे किनारा करती है. बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*
 *ॐ ऐश्‍वर्यै नम:*
*ॐ कमलायै नम:*
 *ॐ लक्ष्मयै नम:*
 *ॐ चलायै नम:*
 *ॐ भुत्यै नम:*
 *ॐ हरिप्रियायै नम:*
 *ॐ पद्मायै नम:*
 *ॐ पद्माल्यायै नम:*
 *ॐ संपत्यै नम:*
 *ॐ ऊच्चयै नम:*
 *ॐ श्रीयै नम:*
 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*
 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि. मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते.|*
 *द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत. स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस:.|*
*उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है. जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करें.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-