पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने नवरात्रि व ईद पर मांस-मटन की बिक्री बंद करने की बात कही है. जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राकेशसिंह ने कहा कि देश की बहुसंख्यक आबादी आमतौर पर इस बात से परहेज करती है कि उनके घर मांस आए या फिर उनके घर के सामने मांस की दुकान खुले. उन्होंने कहा कि किसी तीर्थ क्षेत्र के आसपास मांस की बिक्री न हो, इस पर भी विचार किया जाना चाहिए.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह विषय जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए परस्पर भाईचारा बनाए रखने के लिए एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है. इससे पहले 30 मार्च से नवरात्रि व 31 मार्च को ईद का त्योहार होने के चलते उत्तर प्रदेश व बिहार में भाजपा विधायकों ने त्योहारों के दौरान मांस-मटन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाखों मुस्लिम परिवारों को दिए जाने वाले सौगात ए मोदी तोहफे को लेकर केंद्र में शुरू हुई सियासत अब मध्य प्रदेश में भी चर्चा का विषय बन गई है.
प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इस मुद्दे पर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. मंत्री राकेशङ्क्षसह ने कहा कि विपक्ष सहित कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी अल्पसंख्यकों के लिए ठोस कार्य नहीं किया, बल्कि उन्हें गुमराह करने की राजनीति जरूर की है. श्री सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक मुसलमानों का है. विपक्ष ने हमेशा मुसलमानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें की हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन पर उनके लिए काम किया है.
कामेडी पर मजाक उड़ाना ठीक नही-
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित कविता सुनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी भी व्यक्ति का मजाक उड़ाना उचित नहीं है. राकेश सिंह बोले कॉमेडियन कुणाल कामरा की पूर्व में भी की गई विवादास्पद टिप्पणियों के कारण पूरा देश आक्रोशित हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का मामला नहीं है बल्कि किसी भी व्यक्ति या उसके व्यक्तित्व पर सवाल उठाना अनुचित है. ऐसे बयान समाज में नफरत और अशांति का माहौल पैदा करते हैंए इसलिए ऐसे मामलों में संयम और जिम्मेदारी की आवश्यकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-