एमपी: घर में लूट करने घुसे बदमाश ने की महिला की हत्या, विरोध करने पर तलवार मारी..!

एमपी: घर में लूट करने घुसे बदमाश ने की महिला की हत्या

प्रेषित समय :16:21:00 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित ग्राम बांसनी तारादेही में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक घर में लूट करने घुसे बदमाश मुकेश यादव का जब महिला मूलाबाई ने विरोध किया तो तलवार मारकर हत्या कर दी गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि महिला खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी मुकेश यादव को तलाश कर पकड़  लिया.

पुलिस के अनुसार बांसनी गांव तारादेही जिला दमोह में मूलाबाई के पति के पति का निधन हो चुका है. दोनों बेटे घर से करीब दो किलोमीटर दूर रहते है. वे अकेले ही अपने घर में रहती थी. आज सुबह के वक्त मुकेश यादव नामक बदमाश घर के अंदर आया और महिला के गले से ताबीजा छीना फिर नाक से नथ खींचने लगा. मूलाबाई ने जब विरोध किया तो मुकेश ने तलवार से हमला कर दिया. मूलाबाई द्वारा शोर करने पर आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो महिला खून से लथपथ हालत में छटपटा रही है, वहीं मुकेश निकलकर भाग रहा है.

गांव के दो सगे ब्रजेश  व  पप्पू बेन ने आरोपी  को पकडऩे के लिए पीछा किया तो उनपर भी तलवार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी भागते हुए एक घर की छत पर पहुंच गया और हंगामा करते हुए भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घायल दोनों भाईयों को स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेजा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-