MP: मंडला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, दोनों पर था 14-14 लाख रुपए का इनाम

MP: मंडला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर

प्रेषित समय :16:10:08 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला में बिछिया स्थित मुंडिदादर व गन्हेरिदादर में आज सुबह दस बजे के लगभग पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने 14-14 लाख रुपए की इनामी दो महिला नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक एसएलआर व भरमार बंदूक बरामद की है.

खबर है कि पुलिस की टीम बिछिया स्थित मुंडिदादर व गन्हेरिदादर के जंगल में सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस की पर अचानक फायरिंग शुरु हो गई. फायरिंग होते ही पुलिस की टीम ने मोर्चा सम्हालते हुए जबावी फायरिंग शुरु कर दी. दोनों ओर से की जा रही फायरिंग में दो महिला नक्सली की गोली लगने से मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस को एक एसएलआर, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट व दैनिक जरूरत का सामान मिला है. खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारी गई नक्सलियों में एक छत्तीसगढ़ व दूसरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली है, दोनों पर 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित रहा. इससे पहले 19 फरवरी को बालाघाट के गढ़ी थाना इलाके में हुई मुठभेड़ में 4 महिला नक्सली मारी गई थी. ये सभी कान्हा भोरमदेव एबी डिवीजन खटिया मोर्चा दलम की सदस्य थी. इनमें से एक आशा पर 14 लाख का इनाम था. बालाघाट मुठभेड़ में मारी गई नक्सली कमांडर आशा वेश बदलने में माहिर थी. वह पिछले 6 साल से पुलिस को चकमा दे रही थी. उसका काम महिलाओं को नक्सली संगठन से जोडऩा था. वह उनसे गोंडी में बात करती थी. वह फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल लेती थी. गोरिल्ला वॉर में ट्रेंड आशा को पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती थी. पुलिस जब-जब एनकाउंटर कर नक्सलियों को खत्म करती है, आशा कुछ ही समय में नई टीम तैयार कर लेती थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-