पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के मंडला से बस द्वारा जबलपुर के भवंरताल पार्क पहुंचे करीब 100 आदिवासी परिवारों को हिन्दूवादी संगठनों ने रोककर पुलिस को शिकायत की। पुलिस पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होने कहा कि वे अपनी मर्जी से यहां आए है। वहीं हिन्दूवादी संगठनों का आरोप था कि उन्हे धर्मान्तरण करने के लिए लाया गया है।
सूत्रों की माने तो मंडला के महाराजपुर क्षेत्र से आज करीब 100 आदिवासी परिवार बच्चों सहित मंडला से जबलपुर के भवंरताल क्षेत्र में पहुंचे। इस बात की खबर मिलते ही हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए, जिन्होने बस को रोक लिया। बस रुकते ही चालक मौका देखकर भाग गया। जिसे बाद में रांझी क्षेत्र में पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। मौके पहुंची पुलिस को पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे तीर्थ यात्रा पर आए है और चर्च जाना है। तभी कुछ लोग आए और हमें रोक लिया और थाना लेकर आ गए। मंडला से आए सभी लोगों का कहना था कि वे अपनी मर्जी से आए है बस का किराया भी दिया गया है। हम चर्च जा रहे थे यह हम लोगों ने स्वयं तय किया था। वहीं हिन्दूवादी संगठनों का आरोप था कि इन्हे तरह तरह के प्रलोभन देकर धर्मान्तरण कराया जा रहा है।