सिंह राशि:- शुक्रवार 04 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

सिंह राशि:- शुक्रवार 04 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:35:39 PM / Thu, Apr 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंह राशि:- रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. आय बढ़ेगी. विवाद से बचें. उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे. पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. प्रतिद्वंद्वी अपना रास्ता छोड़ेंगे. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त लाभदायक रहेगी.

करियर के दृष्टि से:- आप को अपने  लिए मीडिया लाइन परफेक्ट है. इसके अलावा आप ज्योतिष, कंसल्टेंसी और एकाउंट्स के काम भी आप कर सकते हैं. आप गवर्नमेंट ऑफिशियल, पब्लिशर, कमीशन एजेंट आदि के रूप में भी काम कर सकते हैं. और आप दूरसंचार आदि को भी कैरियर के रूप में चुन सकते हैं.

हेल्थ और फिटनेस की दृष्टि से:- आपकी लापरवाही के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ भी सकता है. इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. खासकर दिल की बीमारी या ब्लडप्रेशर से ग्रसित लोग अपना विशेष ध्यान रखें.

प्रेम संबंधों के लिए:- अपने प्रेम का इज़हार करना चाहते हैं. अगर आज के दिन करेगे, सफलता प्राप्त ज़रूर हासिल होगी.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-