नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ में आज एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां महिला मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा नांदेड़ के अलेगांव शिवरा में हुआ. आशंका जताई जा रही है कि कुछ महिलाएं कुएं में फंसी हो सकती हैं. घटनास्थल पर फिलहाल बचाव कार्य जारी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना नांदेड़ इलाके के अलेगांव में सुबह करीब 9 बजे घटी. हिंगोली जिले में एक ट्रैक्टर पर सवार होकर महिला मजदूर हल्दी की कटाई के लिए खेत की तरफ जा रही थीं. रास्ते में कुआं था, इसका अंदाजा ड्राइवर को नहीं था. परिणामस्वरूप ट्रैक्टर सीधे कुएं में जा गिरा. जैसे ही ट्रैक्टर कुएं में गिरा, वहां चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची.
घटना में 8 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. कई महिलाएं कुएं में डूब गईं. इसलिए मौत का आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं है. जबकि, कुएं में गिरी अन्य महिलाओं का रेस्क्यू जारी है. रेस्क्यू टीम रस्सी की मदद से महिलाओं को कुंए से बाहर निकाल रही हैं. बचाव अभियान के दौरान कुछ महिलाओं को पानी से बाहर निकाला गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-