MP: जबलपुर में वसूली करके मैहर में ग्रामीणों को धमका रहा नकली पुलिस कर्मी पकड़ा गया

MP: जबलपुर में वसूली करके मैहर में ग्रामीणों को धमका रहा नकली पुलिस कर्मी पकड़ा गया

प्रेषित समय :16:21:14 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मैहर. एमपी के जबलपुर में ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को धमकी देकर वसूली करने वाले नकली पुलिस कर्मी को मैहर के नकतरा गांव में लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उत्तरप्रदेश के आगरा का रहने वाला सीताराम सिकरवार पेश से ट्रक ड्राइवर है जो लम्बे समय से जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को धमकी देकर रुपया वसूल रहा था.

बाया गया है कि यूपी के आगरा जिला स्थित अलाई बसई गांव में रहने वाला सीताराम सिकरवार पेशे से ट्रक ड्राइवर है. जो पुलिस की नकली वर्दी पहनकर ग्रामीण क्षेत्र में भोले-भाले ग्रामीणजनों को अवैध कारोबार करने व अपराध में फंसाने की धमकी देकर वसूली कर रहा था. नकली पुलिस कर्मी सीताराम आज मैहर के नकतरा गांव पहुंचा. यहां आदिवासी बस्ती में पहुंचकर स्वयं को मैहर कोतवाली थाना का पुलिस कर्मी बताते हुए धमकी दे रहा था.

इस दौरान एक ग्रामीण युवक को उस वक्त संदेह हुआ जब वह नकली पुलिस कर्मी से सवाल-जबाव करने लगा. यहां तक कि थानाप्रभारी का नाम पूछा तो घबरा गया और गलत नाम बता दिया. इसके बाद नकली पुलिस कर्मी ने मोटर साइकल से भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम सीताराम सिकरवार बताया. ग्रामीणों ने नकली पुलिस कर्मी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी सीताराम सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूछताछ में जुटी है कि उसने और कहां-कहां ठगी की वारदात की है. ग्रामीणों का कहना था कि नवरात्रि का त्यौहार होने के कारण मैहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त है, जिसका फायदा उठाकर नकली पुलिस कर्मी सीताराम गांव में घूम-घूम कर वसूली कर रहा था. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-