IMD का अलर्ट : देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अनुमान, बाड़मेर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा

IMD का अलर्ट : देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अनुमान, बाड़मेर में 26 साल का रिकॉर्ड टूटा

प्रेषित समय :13:45:35 PM / Mon, Apr 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. आज सोमवार को 14 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है. रविवार को बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पिछले 26 साल में बाड़मेर में अप्रैल के पहले हफ्ते में यह सबसे ज्यादा तापमान है. अगले कुछ दिन गर्म से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. रविवार को भोपाल का तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस सीजन में यह सबसे ज्यादा है. प्रदेश के 13 जिलों में तापमान 40 से 42.2 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज नीमच, मंदसौर, भिंड, मुरैना, श्योपुर और रतलाम में लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 11 दिन तक देश के अधिकतर राज्यों में लू चलने और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने अनुमान लगाया है. 10 अप्रैल तक राजस्थान, गुजरात के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में इस साल अप्रैल से जून तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहने और हीटवेव चलने की आशंका है. दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने का अनुमान है. रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रह सकता है.

दिल्ली में तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा

बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर में सोमवार को हीटवेव चलने और अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आसपास रह सकता है.

आज पूर्वोत्तर राज्यों में ओले गिरने के आसार

केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, मेघालय और अंडमान-निकोबार में सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. आंध्र और पूर्वोत्तर राज्यों (असम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर) के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं. कुछ राज्यों में रविवार को भी बारिश हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-