मेष राशि:- मंगलवार 08 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

मेष राशि:- मंगलवार 08 अप्रैल को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:09:49 PM / Mon, Apr 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेष राशि:- लाइफ में अगर उतार-चढ़ाव ना हो तो ना तो आप सुख की अनुभूति कर सकते हैं और ना दुख को समझ सकते हैं. सब कुछ अच्छा चलने के बावजूद मन में कुछ चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं. हालांकि यकीन मानिए ये चिंताएं बेवजह की होंगी. बेहतर होगा कि खुद को अकेला फील ना करें और अनुभवी लोगों के संपर्क में रहें.

करियर/ बिजनेस:- परिस्थितियां और आपकी मेहनत आपके पक्ष में होंगे. बस आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी, क्योंकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आपको नुकसान पहुंचाने के ख्याल से आपसे निकटता बढ़ाएंगे. कुल मिलाकर कार्यक्षेत्र के लिए एक बेहतरीन दिन है.

रिलेशनशिप:- व्यर्थ का विवाद ना करें तथा अपने सम्बन्धों में सामंजस्य बना कर रखें. आपकी कोशिश रहती है कि आप हमेशा अपने जीवनसाथी के प्रति अच्छा व्यवहार रखें, लेकिन रिश्तों के बीच गलतफहमी दूरियां उत्पन्न कर सकती हैं.

हेल्थ:- आपको स्वास्थ्य संबंधित छोटी—मोटी बीमारी उत्पन्न हो सकती है. सर्दी—खांसी को ज्यादा बढ़ने ना दें. समय रहते इसका घरेलू उपचार करें. पूरे दिन भाग—दौड़ अधिक रहेगी और कार्य का दबाव अत्यधिक होने की वजह से शारिरिक रूप से थकावट रहेगी.

सावधानी:- भरोसा हर किसी पर नहीं किया जा सकता, इस बात को आपको समझने की जरूरत है, अन्यथा यह सीख आपको खुद मिल जाएगी कि आंखें बंद कर भरोसा करने का परिणाम क्या हो सकता है. सतर्क रहें और आंखें खुली रखें.

उपाय:- काले कुत्ते को रोटी, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालें. तेल से बने पदार्थ गरीब व्यक्ति को खिलाएं. चावल और दूध से बनी खीर मां लक्ष्मी को शाम के वक्त भोग लगाएं.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-