प. बंगाल : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी गाडिय़ां

प. बंगाल : मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी गाडिय़ां

प्रेषित समय :18:38:06 PM / Tue, Apr 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुर्शिदाबाद. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. सड़क जाम करने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों में तोडफ़ोड़ की और आग लगा दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

संसद से पारित हुए वक्फ संशोधन कानून का लगातार विरोध हो रहा है. मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में लोगों ने वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोका तो प्रदर्शनकारी का आक्रोश बढ़ गया. प्रदर्शन हिंसक हो गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन में तोडफ़ोड़ की और उसे आग लगा दी. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले दागे. इसे लेकर भाजपा ने टीएमसी पर हमला बोला है.भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल फिर से आग की लपटों में है. सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी है. 

इस बार मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ वक्फ अधिनियम के विरोध में सड़कों पर उतर आई है. ममता बनर्जी ने बंगाल के विशाल क्षेत्रों पर नियंत्रण खो दिया है, जो अप्राकृतिक जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध घुसपैठ के कारण राज्य प्रशासन के लिए दुर्गम हो गए हैं. अब वह केवल उनके वोटों की प्रत्याशा में गिड़गिड़ाने के अलावा कुछ नहीं कर सकती. उन्हें 2026 में जाना ही होगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-