मुंबई. भारतीय शेयर बाजार मंगलवार ट्रंप टैरिफ के खौफ से मंगलवार को उबरते हुए रिकवरी मोड में नजर आया. सोमवार की बड़ी गिरावट झेलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 350 अंक की जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की.
शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,137.90 की तुलना में उछलकर 74,013.73 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में उछलकर 74,265.25 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी की बात करें, तो ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,161.60 के लेवल से चढ़कर 22,446.75 पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 22,577.55 के लेवल पर पहुंच गया.
भारतीय शेयर मार्केट में बीते कारोबारी दिन सोमवार को कत्लेआम मचा हुआ था. मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आए थे. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला था और कुछ ही देर में 71,425 के स्तर तक टूट गया था. हालांकि, अंत में कुछ रिकवरी देखने को मिली, फिर भी सेंसेक्स 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-