शेयर मार्केट: सेंसेक्स में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1390 अंक तो निफ्टी 353 लुढ़का

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट

प्रेषित समय :16:25:17 PM / Tue, Apr 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. वित्त वर्ष 2025-26 के पहले कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार 1 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 1390 अंक गिरकर 76,024 के स्तर पर बंद हुआ.
यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले सेंसेक्स में 28 फरवरी को 1414 अंक की गिरावट रही थी. निफ्टी में भी करीब 353 अंक की गिरावट रही, ये 23,165 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट रही. एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस में सबसे ज्यादा करीब 4 प्रतिशत गिरकर बंद हुए. एनएसई के 50 शेयरों में से 36 में गिरावट रही.

सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो रियल्टी में 3.11 4 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.50 प्रतिशत, आईटी में 2.45 प्रतिशत, फार्मा में 1.73 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक में 1.21 प्रतिशत की गिरावट रही.

बाजार में गिरावट के कारण

ट्रम्प का रेसिप्रोकल टैरिफ: अमेरिका कल से भारतीय प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा सकता है. पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली: फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. यह बिकवाली बाजार में दबाव बढ़ाने का एक प्रमुख कारण हो सकती है, खासकर अगर निवेशक अन्य बाजारों की ओर रुख कर रहे हों.

आर्थिक अनिश्चितता: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और अमेरिकी जीडीपी के 2025 की पहली तिमाही में 2.8 प्रतिशत तक गिरने के अनुमान से निवेशकों का भरोसा कम हुआ है. इससे स्टॉक मार्केट में अस्थिरता बढ़ रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-