मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 2 अप्रैल को बढ़त रही. सेंसेक्स 592 अंक चढ़कर 76,617 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 166 अंक की बढ़त रही, ये 23,332 के स्तर पर बंद हुआ.
आज सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी सेक्टर में रही. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3.61 चढ़ा. वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.51 प्रतिशत की तेजी रही. आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की बढ़त रही.
कल 1390 अंक गिरा था बाजार
कल यानी 1 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट रही थी. सेंसेक्स 1390 अंक (करीब 1.80त्न) गिरकर 76,024 के स्तर पर बंद हुआ था. यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले सेंसेक्स में 28 फरवरी को 1414 अंक की गिरावट रही थी. निफ्टी में भी करीब 353 अंक की गिरावट रही, ये 23,165 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-