अनिल मिश्र/ पटना
विभिन्न पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु के सातवें अवतार और अयोध्या के राजा भगवान रामचन्द्र जी प्रकाट्य दिवस रामनवमी के अवसर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के साथ- साथ पूरे देश में रामनवमी उत्सव मनाने की धूम मची रही. वहीं भगवान रामचन्द्र की अर्धांगिनी माता सीता की जन्मस्थली बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के साथ- साथ पूरे बिहार प्रदेश में भगवान राम के जन्मोत्सव के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी के बाद भी शोभायात्रा एवं आकर्षक झांकियों की भी धूम मची रही.इस बीच रामभक्तों ने इस गर्मी के मौसम में आमलोगों को निबुं -पानी और शरबत पिलाकर अपने को धन्य हुए.
पूरे बिहार प्रदेश में जहां भगवान राम के जन्मोत्सव के साथ -साथ संकट मोचन हनुमान मंदिरों एवं अपने घरों में पतका लगाकर पूजा अर्चना एवं हवन कर अपने- अपने घरों में सुख-शांति और समृद्धि कि कामना लोगों ने किया. वहीं रामभक्तों ने रामनवमी के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शोभायात्रा और आकर्षक झांकियों को निकालकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
इसी कड़ी में बिहार प्रदेश के धार्मिक नगरी गया जिले के टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के पंचानपुर बाजार में देर शाम तक रामनवमी का आकर्षक जुलूस निकाला गया. जुलूस में आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर लोग झूम उठे. झांकी में भगवान श्रीराम के दरबार के साथ भगवान राम की जीवनी पर आधारित कई अन्य आकर्षक झांकियां निकाली गई. डीजे व बैंड बाजे के साथ निकली भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल लोगों के हाथों में ध्वज के साथ लाठी, डंडा, तलवार व अन्य पारंपरिक हथियार पकड़े हुए नजर आए. युवक व बच्चे हाथों में पारंपरिक हथियार लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे. जिससे पूरा माहौल राममय हो गया.
शोभायात्रा में झांकियां प्रमुख आकर्षण रहीं. शोभायात्रा की तैयारी विगत एक सप्ताह से की जा रही थी. जिसके बाद सोमवार को रामनवमी पर्व के एक दिन बाद धूमधाम से श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल अधिकांश पुरुष भगवा कुर्ता पहनकर व गले व सिर पर भगवा पट्टा लगाए नजर आए. सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ था. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों में रामनवमी को लेकर गजब का उत्साह नजर आया.इस बीच पंचानपुर रामनवमी पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार प्रदेश के पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने पंचानपुर बाजार स्थित लालू द्वार के पास किया.
इसके बाद अखाड़ा जुलूस और झांकियों की टोली पंचानपुर बाजार से टिकारी रोड़ होते हुए रामेश्वर बाग प्राचीन मंदिर तक गयी. उसके बाद पुनः उसी रास्ते से वापस होते हुए पंचानपुर बाजार के गोह रोड़ से झूलन बाग स्थित डाक बाबा मंदिर के पास वहां से पंचानपुर गांव का भ्रमण करते हुए पुनः लालू द्वार के पास बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम कार्यकर्ता सम्मान समारोह के साथ शोभा यात्रा का विसर्जन हुआ.यह शोभा यात्रा पिछले नौ सालों से यानी 2016 से लगातार इस पंचानपुर बाजार में आयोजित हो रहा है.इस अखाड़ा जुलूस और झांकी में आम लोगों को नींबू -पानी और शरबत भी पिलाया गया. इस झांकी के प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी एवं कानपुर के लोग शामिल थे.
इस आकर्षक झांकी में राम- दरबार ,राम,लक्ष्मण,सीता, संकट मोचन हनुमान, काली मां ,राधा- कृष्णा, औघड़ दानी भगवान शंकर जी, मां पार्वती , अघोरी के साथ- साथ भारत माता की भी झांकी शामिल किया गया था. जिसको देखकर आम लोग मंत्रमुग्ध हो गए.इस अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं टिकारी विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डॉ अनिल कुमार , टिकारी प्रखंड उप प्रमुख गया दत्त शर्मा , शिवनगर ग्राम पंचायत के सरपंच सुनील कुमार शर्मा,संतोष कुमार सिंह जिला परिषद प्रतिनिधि क्षेत्र सं.05,शिव नगर ग्राम पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार सिंह जी, कोंच प्रखंड के केर पंचायत के मुखिया शशी कुमार, उत्तरेन पंचायत के मुखिया निवास कुमार सहित रामनवमी पूजा समिति पंचानपुर के अध्यक्ष-- अमित कुमार,उपाध्यक्ष -- घनश्याम कुमार,कोषाध्यक्ष -- सुमित कुमार,संयुक्त सचिव-- प्रियरंजन कुमार,मीडिया प्रभारी -- सूरज कुमार
सदस्य--- विपिन कुमार,रोहित शर्मा, बंटी कुमार, ओमप्रकाश, पिंटू कुमार,संगम कुमार,सचिव -- हरेंद्र कुमार शर्मा,उपाध्यक्ष --- नीरज कुमार पाठक,कोषाध्यक्ष -- संतोष साव ,संयुक्त सचिव -- राहुल कुमार वर्मा,मीडिया प्रभारी -- आदर्श पाठक
सदस्य-- रंजीत कुमार,प्रीतम कुमार,भोला कुमार,सिद्धार्थ कु. गुप्ता,ऋतिक रौशन,शिव कुमार उपस्थित रहे.