बिहार : भीषण गर्मी में मंत्रीजी ने 700 लोगों को बांट दिए कंबल, RJD ने घेरा, लोग बोले- गजब तमाशा

बिहार : भीषण गर्मी में मंत्रीजी ने 700 लोगों को बांट दिए कंबल, RJD ने घेरा, लोग बोले- गजब तमाशा

प्रेषित समय :13:35:10 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. अप्रैल का महीना शुरू होते ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, और लोग गर्मी से राहत पाने के लिए छांव और पानी की जुगत में लगे हैं. ऐसे में बिहार सरकार के खेल मंत्री और बछवाड़ा से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मेहता ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सबको हैरत में डाल दिया. 

उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चिलचिलाती धूप के बीच 700 से ज्यादा लोगों को कंबल बांट दिए. यह घटना सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, और तस्वीरें-वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कोई इसे हास्यास्पद बता रहा है, तो कोई इसे सियासी नाटक का हिस्सा मान रहा है.

क्या था पूरा मामला?

यह सब शुरू हुआ 6 अप्रैल 2025 को, जब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना 45वां स्थापना दिवस मना रही थी. इस मौके पर सुरेंद्र मेहता ने अपने बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मंसूरचक प्रखंड में गोविंदपुर पंचायत के अहियापुर गांव में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस आयोजन में सैकड़ों लोग जुटे थे, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे. मंच सजा हुआ था, और बीजेपी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे. इसी दौरान मंत्रीजी ने 700 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो खुद सुरेंद्र मेहता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया.

उनकी पोस्ट में लिखा था, अंत्योदय एवं राष्ट्र निर्माण की भावना से कार्य करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम हुआ. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत-दो के अहियापुर गांव में लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. जय भाजपा, भारत माता की जय. हालांकि, पोस्ट में कंबल को अंग वस्त्र कहकर पेश किया गया, लेकिन वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लोगों के हाथों में ऊनी कंबल ही थे, जो सर्दियों में इस्तेमाल होते हैं.

गर्मी में कंबल क्यों?

40 डिग्री की तपती गर्मी में कंबल बांटने का फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा. जब बाहर पंखे और कूलर भी राहत देने में नाकाम हो रहे हों, ऐसे में कंबल बांटना किसी पहेली से कम नहीं लग रहा. सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, गर्मी में कंबल बांट रहे हैं, क्या मंत्रीजी को मौसम का पता नहीं? तो किसी ने तंज कसा, शायद अगली बार सर्दी में पंखे बांटेंगे! कुछ लोगों ने इसे बीजेपी के स्थापना दिवस पर दिखावटी कदम करार दिया, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या यह जनता की जरूरतों से ज्यादा सियासी चमक के लिए किया गया?

सोशल मीडिया पर हंगामा

वायरल तस्वीरों में सैकड़ों लोग कंबल थामे दिख रहे हैं. भीड़ में उत्साह भी नजर आया, शायद इसलिए कि मुफ्त में कुछ मिल रहा था. लेकिन जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलीं, लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, गजब तमाशा चल रहा है बिहार में, गर्मी में कंबल और शायद सर्दी में एसी बांट दें! एक अन्य ने मजाक में कहा, कंबल सस्ते मिल गए होंगे, सोचा चलो बांट दो! वहीं, कुछ लोगों ने इसे सियासी स्टंट बताते हुए कहा कि यह सब वोटरों को लुभाने की कोशिश है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-