J&K विधानसभा बनी अखाड़ा, भाजपा नेताओं से भिड़ंत में कांच के मेज पर गिरे आप विधायक

J&K विधानसभा बनी अखाड़ा, भाजपा नेताओं से भिड़ंत में कांच के मेज पर गिरे आप विधायक

प्रेषित समय :15:20:09 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा उस समय अखाड़े का मैदान बन गई जब विधायक आपस में ही भिड़ गए. डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के बीच विधानसभा परिसर में तीखी बहस के बाद मारपीट की नौबत आ गई.

दरअसल, विधानसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की गई, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इस बीच बीजेपी विधायकों और आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. साथ ही साथ मलिक ने पीडीपी पर गद्दारी करने के आरोप लगाए हैं. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी के नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी की है. सदन में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है. हम उन्हें जवाब देंगे.

दरअसल, मेहराज मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गद्दार कहा और पीडीपी और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया. मलिक के इस बयान से पीडीपी कार्यकर्ता और नेता भड़क गए और विधानसभा परिसर में जमकर बहस हुई. धक्का-मुक्की और झड़प में मलिक कांच की मेज पर गिर गए. सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर हस्तक्षेप कर हालात को संभाला. मलिक ने जब भाजपा नेताओं पर हमला बोला तो वहां मौजूद भाजपा विधायक विक्रम रंधावा, युधवीर सेठी, आरएस पठानिया, अरविंद गुप्ता और सतीश शर्मा भड़क गए. दोनों पक्षों में तीखी बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान मेहराज मलिक एक कांच की टेबल पर गिर पड़े, जिससे हलचल मच गई. विधानसभा के सुरक्षा कर्मचारियों ने उन्हें किसी तरह वहां से हटाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-