MP: जबलपुर के आदित्य हास्पिटल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लापरवाही का आरोप लगाया

जबलपुर के आदित्य हास्पिटल में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

प्रेषित समय :17:13:27 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नेपियर टाउन स्थित आदित्य हास्पिटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब मंडला से आए एक मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुए डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाना शुरु किए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया.

परिजनों का कहना था कि मंडला निवासी आशीष को तबियत खराब होने के कारण 4 अप्रेल को नेपियर टाउन स्थित आदित्य हास्पिटल में भरती कराया गया था. जहां पर डाक्टर पंकज असाठी की निगरानी में आशीष का इलाज किया जा रहा था. बीती रात ड्यूटी डाक्टर ने परिजनों को खबर दिए बिना पाइप साफ करने के लिए वेंटीलेटर निकाल दिया. तभी मरीज आशीष की मौत हो गई.

कुछ देर बाद ही परिजनों ने देखा तो पूछा कि बिना डाक्टर असाठी के वेंटीलेटर कैसे हटाया गया. इसी बात को लेकर डाक्टर निगम ने परिजनों के साथ अभद्रता शुरु कर दी, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए, उन्होने अस्पताल परिसर में हंगामा करते हुए लापरवाही के आरोप लगाए. माहौल बिगड़ते देख पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी. वहीं अस्पताल प्रबंधन को भी शांत कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-