तमिलनाडु : 8वीं की छात्रा को आया पीरियड तो क्लास के बाहर बैठकर देना पड़ा एग्जाम, बढ़ा विवाद

तमिलनाडु : 8वीं की छात्रा को आया पीरियड तो क्लास के बाहर बैठकर देना पड़ा एग्जाम, बढ़ा विवाद

प्रेषित समय :13:10:41 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की क्लास रूम में प्रवेश करने वाली सीढिय़ों पर बैठकर परीक्षा देती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही, यह भी लिखा है कि पीरियड के कारण निजी स्कूल प्रबंधन ने लड़की को क्लास रूम में प्रवेश नहीं करने दिया और उसे बाहर बैठकर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया.

अनुसूचित जाति वर्ग की अरुंधति नाम की आठवीं कक्षा की छात्रा को क्लास से बाहर बैठकर परीक्षा देने के लिए मजबूर किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना कोयंबटूर के एक निजी मैट्रिकुलेशन स्कूल में हुई. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान स्कूल पहुंची लड़की की मां ने वीडियो बनाया. इसके बाद, उन्होंने वीडियो शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया. साथ ही, मां ने स्कूल प्रबंधन के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत करने की बात कही है.

कोयंबटूर जिले के सेंगट्टई पालयम गांव के स्वामी चिदभवानंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रा पढ़ती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 5 अप्रैल को छात्रा को पीरियड आया. इसके बाद, जब वह 2 परीक्षाओं के लिए स्कूल गई, तो स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों ने उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी. इसकी शिकायत छात्रा ने अपनी मां से की थी. इसके बाद, जब वह तीसरी परीक्षा के लिए आई, तो उसकी मां भी स्कूल आई और उसने अपनी बेटी को क्लास रूम के बाहर बैठकर परीक्षा देते हुए देखा. मां द्वारा बनाया गया बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-