MP: नरसिंहपुर में सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत, हादसे के बाद ठेकेदार फरार

नरसिंहपुर में सीवर लाइन के गड्ढे में काम कर रहे 2 मजदूरों की मौत

प्रेषित समय :14:05:25 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सिविल लाइन के गड्ढे में काम करने वाले मजदूरों के साथ हादसा हो गया, जहां गड्ढे में काम करते हुए दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. स्टेशन गंज थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने सीवर लाइन के गड्ढे में उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों मजदूर सीवर लाइन के सुधार कार्य में लगे थे.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मणिन्द्र कुमार, थाना प्रभारी और नगर पालिका सीएमओ मौके पर पहुंचे. मृतकों की पहचान चिनकी उमरिया के रहने वाले 24 वर्षीय दीपक पटेल, किसानी वार्ड के रहने वाले 51 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. दोनों मजदूरों के शवों को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ पाएगी.

ठेकेदार मौके से फरार

हादसे के बाद से ही सीवर लाइन निर्माण कार्य कराने वाला ठेकेदार अपना मोबाइल बंद कर घटनास्थल से फरार है. यह कार्य अर्बन डेवलपमेंट सोसाइटी के अंदर चल रहा था और इसकी देखरेख एक प्राइवेट कंपनी कर रही थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये कंपनी लापरवाही से काम कर रही थी. कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. घटना के बाद अर्बन डेवलपमेंट सोसाइटी का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिस वजह से लोगों में आक्रोश है.

क्या है मौत की असल वजह?

एसडीएम मणिन्द्र कुमार ने कहा की जांच के लिए कुछ स्पेशल इक्विपमेंट मंगवाए गए हैं, जो मौके पर जांच करेंगे कि यहां करंट था या नहीं. फिलहाल मौत किस वजह से हुई हैं. यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण का खुलासा होगा. ठेकेदार से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका मोबाइल बंद है. जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-