पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर, जबलपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित जिला से पहली बार मरीज विमल कुमार जैन को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के कीम्स हास्पिटल भेजा गया है. विमल कुमार हृद्य रोग से पीडि़त रहे, जिनकी हालत को देखते हुए एयर रेपल्रल की व्यवस्था की गई.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना व प्रधानमंत्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत नि: शुल्क प्रदान की गई. जिसके चलते विमल कुमार को 108 एम्बुलेंस से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां से एयर एम्बुलेंस के जरिए कीम्स अस्पताल हैदराबाद भेजा गया. इस सेवा के तहत हेली एम्बुलेंस व फिक्स्ड विंग कन्वर्टिबल फ्लाइंग एम्बुलेंस संचालित की जा रही है.
इन एम्बुलेंस में उच्च प्रशिक्षित चिकित्सा व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम हमेशा तैनात रहती है. यह सेवा गंभीर रोगियों व दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर इलाज केंद्रों तक पहुंचाने के लिए उपयोगी है. आयुष्मान योजना के तहत यह सेवा कार्डधारकों को पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है. जबकि गैर-आयुष्मान मरीजों के लिए सशुल्क है. इस सेवा को आईसीएटीटी कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-