सेंसेक्स 1310 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 429 अंक उछला, मेटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स 1310 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 429 अंक उछला

प्रेषित समय :16:04:30 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को सेंसेक्स 1310 अंक की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी करीब 429 अंकों की तेजी रही, ये 22,829 के स्तर पर पहुंच गया.

एनएसई के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही. मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.19 प्रतिशत, फार्मा में 2.43 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 2.20 प्रतिशत और ऑटो में 2.03 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए.

बाजार में तेजी के ये है कारण

1. अमेरिकी टैरिफ से 90 दिन की राहत- 9 अप्रैल को चीन को छोड़कर अन्य सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले के बाद वहां का बाजार 12 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ था. वहीं अगले दिन सुबह यानी, 10 अप्रैल को एशियाई बाजारों में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई.

भारतीय बाजार कल यानी गुरुवार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण बंद था. इसीलिए आज अमेरिकी और एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार ऊपर है.

2. भारत-अमेरिका ट्रेड डील होने की उम्मीद-90 दिनों की अस्थायी राहत से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बारे में चल रही चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है. भारत के विपरीत चीन को टैरिफ़ में छूट नहीं दी गई है. इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है.

बुधवार को गिरकर बंद हुआ था शेयर बाजार

9 अप्रैल को सेंसेक्स 380 अंक गिरकर 73,847 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 137 अंक की गिरावट रही, ये 22,399 के स्तर पर बंद हुआ.

आईटी, मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयर सबसे ज्यादा टूटे. एनएसई का निफ्टी पीएसयू यानी सरकारी बैंक 2.52 प्रतिशत नीचे रहा. वहीं निफ्टी आईटी 2.19 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 1.97 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.90 प्रतिशत और निफ्टी मेटल 1.48 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-