बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच सुबह 9 बजे एक बड़ी मुठभेड़ हुई है. इसमें अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.
नक्सलियों को हुआ भारी नुकसान
मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की संभावना है. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इंद्रावती क्षेत्र में माओवादी मौजूद थे. इसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की, जिसमें नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की बात सामने आ रही है. सुरक्षाबल इस इलाके में सर्चिंग भी कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-