एमपी : बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर की पिता की हत्या, खेत जाने की बात पर उपजा विवाद

एमपी : बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर की पिता की हत्या, खेत जाने की बात पर उपजा विवाद

प्रेषित समय :20:38:12 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर। एमपी के सागर के रहली स्थित ग्राम बांदीपुरा में खेत जाने की बात पर उपजे विवाद पर बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हमला होते देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्हे देख हमलावर बेटा भाग गया। 

 पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बांदीपुरा में विष्णु पिता रामसहाय कुर्मी उम्र 69 साल के खेत में मूंग की फसल लगी है। जिसमें पानी दिया जा रहा था। बेटे नरेश कुर्मी ने पिता से खेत जाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पिता खेत के चले गए।  लेकिन जब बेटा नरेश खेत पहुंचा तो वहां पिता नहीं मिले। वे कुछ देर बात पहुंचे। जिसको लेकर बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दी। पिता ने रोका तो उसने कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने देखा तो रहली अस्पताल ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सागर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद विष्णु कुर्मी को मृत घोषित कर दिया। हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद आरोपी नरेश की तलाश शुरु कर दी है। आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-