पलपल संवाददाता, भोपाल, जबलपुर. मध्यप्रदेश में हर तरफ हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, मंदिरों में सजावट की गई, भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. प्रदेश के कई मंदिरों में सुबह 4 बजे से धार्मिक आयोजन शुरु हो गए थे. शिवपुरी में सिंधिया राजवंश की छत्री में हनुमान मंदिर में 9 छोटी तोपो से सलामी दी गई. जबलपुर में बड़े महावीर, छोटे महावीर, रानीताल सहित अन्य मंदिरों में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना गया. इसी तरह सीएम डॉ मोहन यादव ने हनुमान जयंती पर भोपाल एयरपोर्ट स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए.
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का स्नान के बाद भगवान को वैष्णव तिलक, भांग, चंदन व सिंदूर अर्पित कर हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार किया गया. इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को बृजधाम की तरह सजाया गया है. मथुरा व वृंदावन से आए कलाकारों ने रणजीत हनुमान का श्रृंगार किया. साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला भोपाल से तैयार कराई गई थी. शिवपुरी में सिंधिया राजवंश की छत्री में मौजूद हनुमान मंदिर पर 9 छोटी तोपों की सलामी दी गई. मैनेजर अशोक मोहिते ने इन छोटी तोपों को खुद बनाया है. जबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया. रतलाम में हनुमान जयंती पर नेहरू स्टेडियम में सेवावीर परिवार द्वारा 1 लाख 11 हजार 111 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संतों की मौजूदगी में किया गया. 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
मुस्लिम समुदाय ने किया शोभा यात्रा का स्वागत-
भोपाल के टीला जमालपुरा क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने स्वागत किया. इस दौरान सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहे.
सीएम ने पितृ पर्वत पर हनुमान जी के दर्शन किए-
सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर में पितृ पर्वत पर कहा कि पितृ पर्वत पर हनुमान जी का स्वरूप अद्भुत है. यह देवता तो ऐसे हैं कि जो मांगो वह सब मिलता है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि जो गोवंश महानगरों में किसी कारण से कष्ट में है, उनका गोशाला में प्रबंधन करना है. आज नई गोशाला का भूमिपूजन होने जा रहा है. इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीयए विधायक रमेश मेंदोलाए महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे.
संकट मोचन हनुमान मंदिर में 56 भोग-
नर्मदापुरम के सिवनी मालवा के संकट मोचन हनुमान मंदिर में महा आरती के दौरान हनुमान जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया. जिसमें मिठाई, फल व विभिन्न प्रकार के पकवान शामिल हैं.
बागेश्वर बालाजी का फूलों से श्रृंगार-
छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी का फल फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया. महा आरती के बाद महाप्रसाद भी लगाया गया.
इंदौर के वीर अलीजा मंदिर में की गई भव्य सजावट-
इंदौर के वीर अलीजा मंदिर के गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बतायाए 50 लोगों की टीम ने मंदिर को राजभवन की तर्ज पर सजाया है. इसमें 15 दिन लगे. आज सुबह भगवान का स्वर्ण आभूषण और डायमंड के मुकुट से श्रृंगार किया. शाम को आरती के बाद करीब 50 हजार लोगों के लिए प्रसादी की व्यवस्था की जाएगी.
भिंड के दंदरौआ धाम में रूद्र अभिषेक के बाद श्रृंगार-
भिंड के दंदरौआ धाम के सखी हनुमान (डॉक्टर हनुमान) में आज सुबह 4.15 बजे रूद्र अभिषेक के बाद श्रृंगार और मंगला आरती की गई. हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, बधाई गीत जन्म उत्सव मनाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-