MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने बच्चे को मार दिया, जबड़े में दबाकर घसीटते हुए झाडिय़ों में ले गया नाला में मिली लाश

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ ने बच्चे को मार दिया

प्रेषित समय :18:21:48 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, बांधवगढ़. एमपी के उमरिया स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज बाघ ने 12 साल के बच्चे पर हमला कर मार दिया. बच्चे के अचानक लापता होने से परिजन घबरा गए, जिन्होने वन विभाग के अधिकारियों के साथ तलाश करते हुए पहुंचे तो बच्चे का शव नाला में मिला.

बताया गया है कि पिपरिया निवासी विजय कोल आज अपने दादा के साथ धमोखर क्षेत्र के जंगल में महुआ बीनने के लिए गया था. जब वह महुआ उठाकर टोकरी में रख रहा था. इस दौरान झाडिय़ों से निकलकर आए टाइगर ने हमला कर दिया. विजय चिल्लाया लेकिन बाघ जल्द से अपने जबड़े में दबाकर घसीटते हुए झाडिय़ों के बीच लग गया. दादा ने देखा तो ग्रामीणजनों सहित वन विभाग के अधिकारियों को खबर दी.

सभी लोग बच्चे की तलाश करते हुए पहुंचे तो बच्चे का शव नाला में पड़ा था. लोगों ने नाला से शव को निकालकर पुलिस को खबर दी. गौरतलब है कि इससे पहले भी पनपथा बफर व पनपथा कोर एरिया में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है. इसके पहले भी दो अप्रेल को पनपथा कोर एरिया में बाघ ने एक महिला पर हमला किया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी. महिला रानीसिंह भी महुआ बीनने के लिए जंगल में गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-