MP: घर की दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत, आंगन में खेलते वक्त हादसा

MP: घर की दीवार गिरने से मासूम बच्ची की मौत

प्रेषित समय :17:46:11 PM / Sat, Apr 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित रहली में आज उस अफरातफरी मच गई, जब आंगन में खेल रही दो वर्षीय मासूम बच्ची पर दीवार गिर गई. बच्ची पर दीवार गिरते देख परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए और बच्ची को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार रहली जिला सागर में रहने वाले सत्यविजय पटेल की बेटी लाजवंती उर्फ दर्शिका उम्र दो वर्ष आज अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इस दौरान कच्चे मकान की दीवार का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर बच्ची दब गई. बच्ची की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने मलबे के नीचे दबी बच्ची को निकालकर रहली अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया था, जिसने भी हादसे के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-