जबलपुर. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के सत्र वर्ष 2025-27 के लिए अध्यक्ष, महासचिव, वित्त सचिव एवं 18 केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन हेतु चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन सोनी, चुनाव अधिकारी हिमांशु कृपाल साहू और पुनीत तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया.
चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिसूचना 22.09.2024 से शुरू होकर विगत 4 माह तक चली, इस चुनावी प्रक्रिया का परिणाम जारी हु , निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह और आम सभा दिनांक 14.04.25 संविधान दिवस को आयोजित किया गया है.
ये हैं निर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य
अभियंता सदस्यों द्वारा अभियंता हितेश तिवारी को अध्यक्ष, अभियंता विकास कुमार शुक्ला को महासचिव और अभियंता इकबाल खान को वित्त सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया, साथ ही संजीव सिंह, सुरेश त्रिवेदी, इमरान खान, कामेश श्रीवास्तव, नेहा सिंह, अंजू नीखरे, अंजलि शर्मा, प्रफुल्ल नरवरे, जितेंद्र तिवारी, नरेंद्र चंदेल, अमित सक्सेना, हिरेश तिवारी, संदीप सोनारिया और विकास श्रीवास्तव, नवनीत पयासी, विवेक द्विवेदी, हिमांशु अग्रवाल, रवि श्रीवास्तव सहित अन्य 18 को केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य में निर्विरोध निर्वाचित हुए.
सभी निर्वाचित नए पदाधिकारियों ने संघ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा एक नई ऊर्जा एवं विश्वास के साथ अभियंताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए नए जोश और जुनून के साथ काम करने के लिए तैयार रहने के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की और अपने सभी अभियंताओं को विश्वास दिलाया कि अभियंताओं के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर प्रयास व समाधान के लिए तत्पर रहेंगे, यह भी विश्वास दिलाया कि नई कार्यकारणी हमेशा अभियंता संघ को नई ऊंचाइयों में ले जाने का काम करेगी. साथ ही अभियंताओं और विद्युत क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन से निराकरण करने का प्रयास करती रहेगी
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-