MP: बारातियों में भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ने मारी टक्कर मारी, एक महिला की मौत, 14 बाराती घायल

MP: बारातियों में भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ने मारी टक्कर मारी, एक महिला की मौत, 14 बाराती घायल

प्रेषित समय :17:12:46 PM / Sun, Apr 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित रायपुर कर्चुलियान में बारातियों से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की लगते ही पिकअप पलट गई, हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 बाराती घायल हो गए, जिन्हे उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भरती कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा के ग्राम सांव गांव के साकेत परिवार के लोग मऊगंज स्थित देवतालाब में आयोजित शादी समारोह से अपने घर जाने के लिए पिकअप वाहन से लौटे. पिकअप जब रायपुर कर्चुलियान से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से आए ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर लगते ही पिकअप पलट गई. हादसे में एक महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं 14 लोग घायल हो गए, राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को उठाकर किनारे किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों का उपचार किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-