नई दिल्ली. रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन में स्थित एक भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी कुसुम के गोदाम में आग लग गई. इस हमले के बाद भारत में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस ने जानबूझकर राजधानी कीव में भारतीय गोदाम को निशाना बनाया है.
इस मामले को लेकर यूक्रेनी दूतावास ने कहा आज रूस ने यूक्रेन में भारतीय कंपनी कुसुम के गोदाम पर मिसाइल से हमला किया. भारत के साथ खास दोस्ती का दावा करने वाला रूस जानबूझकर भारतीय कंपनियों पर हमला कर रहा है. गोदाम में बुजुर्गों-बच्चों की जरूरी दवाइयां थीं ब्रिटेन में यूक्रेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी दावा किया कि रूसी हमलों ने राजधानी कीव में एक प्रमुख फार्मा कंपनी के गोदाम को तबाह कर दिया. हालांकि, मार्टिन ने कहा कि यह हमला रूसी ड्रोन्स के जरिए किया गया, न कि मिसाइल से. हालांकि हमले को लेकर अभी तक भारत और रूस ने कोई बयान नहीं दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-