तुला राशि:- हर चीज का बारीकी से अध्ययन और हर बात की तह तक जाने की कोशिश अच्छी बात है, लेकिन रिश्तों के मामले में यह आदत सही नहीं. काम से फुर्सत का मौका मिलेगा और करीबियों के साथ वक्त भी बिताएंगे, लेकिन इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल से अलग पेश आना होगा. यह दिन आराम का है, इसलिए व्यर्थ की बातों में समय न गंवाएं.
करियर/ बिजनेस:- जल्दबाजी में काम करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है. आपको धैर्य से हर कार्य करने की आवश्यकता है. व्यापार में अगर पार्टनरशिप में काम करने के बारे में सोच रहे है, तो इससे पहले किसी बड़े से सलाह-मशविरा अवश्य करें. नई योजना पर आपको अभी और कार्य करने की आवश्यकता है.
रिलेशनशिप:- प्रेम के मामले आप बहुत ही ईमानदार हैं और अपने साथी का हर मोड़ पर साथ देने के लिये हमेशा तैयार रहते हैं. अपनी इसी खूबी की वजह से दापंत्य जीवन में मधुरता का आनंद ले सकेंगे.
हेल्थ:- आपको स्वयं पर विशेष रूप से ध्यान देना है. खान-पान में की गयी लापरवाही के चलते गले से संबंधित बीमारी परेशान कर सकती है. इसकी वजह से आपको कुछ भी खाने में तकलीफ होगी. जिन्हें हाई बीपी है वह अपने क्रोध पर संयम रखें.
सावधानी:- खुद को परफेक्ट ना मानिए, क्योंकि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सीखते रहना बेहद जरूरी है. लोग भी आपकी इसी आदत के कारण आपके कायल हैं, आप पर वरिष्ठों की नजर है, उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें.
उपाय:- 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें- कोणस्थ पिंगलो बभ्रु: कृष्णो रौद्रोन्तको यम:. सौरि: शनैश्चरो मंद: पिप्पलादेन संस्तुत:.. इन 10 नामों से शनिदेव की पूजा करें- अर्थात: 1. कोणस्थ, 2. पिंगल, 3. बभ्रु, 4. कृष्ण, 5. रौद्रान्तक, 6. यम, 7. सौरि, 8. शनैश्चर, 9. मंद व 10. पिप्पलाद.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-