जबलपुर: स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाला युवक हिरासत में, अन्य पांच युवक राउंडअप

जबलपुर: स्वामी राघव देवाचार्य को धमकी देने वाला युवक हिरासत में

प्रेषित समय :19:31:58 PM / Tue, Apr 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगतगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी अकील अंसारी पिता अलाउद्दीन अंसारी गोहलपुर क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इस मामले में 5 अन्य युवकों को भी राउंडअप किया हैए जो संदेह के दायरे में हैं.

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल व मदनमहल थाना पुलिस की टीम जांच में जुट गई. जांच के  दौरान कई सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की गई. जिसमें एक अकाउंट से धमकी भरी पोस्ट सामने आई. प्रारंभिक जांच में यह संकेत भी मिले हैं कि आरोपी अकेला नही, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि स्वामी राघव देवाचार्य को 13 अप्रैल को इंस्टाग्राम के माध्यम से दो दर्जन से अधिक आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए थे.

इन संदेशों में उन्हें सिर तन से जुदा करने व जान से मारने की धमकियां दी गई थीं. यह धमकियां तब दी गईं, जब उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं व धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध किया था. इससे पहले 8 अप्रैल को हनुमान ताल निवासी अब्दुल मजीद द्वारा बूढ़ी माता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में संत समाज ने 9 अप्रैल को थाने का घेराव किया था. पुलिस ने 11 अप्रैल को अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-