जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को पीने के पानी से परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए पूरे एक माह का विशेष आयोजन जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर, कटनी व सतना स्टेशन पर पूरे सेवा भाव से शुरू किया गया है. इस दौरान ये लोग हर ट्रेन के कोच में पहुंचकर यात्रियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायेंगे. भारत स्काउट्स-गाइड्स के इस सेवा कार्य की यात्रियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है.
पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जबलपुर मंडल का यह आयोजन जिला कार्यालय के पदाअधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील टेलर (मुख्य जिला आयुक्त स्काउट), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा (जिला आयुक्त स्काउट), मंडल सिंगल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजश्री द्विवेदी (जिला आयुक्त गाइड), सहायक कार्मिक अधिकारी सच्चिपति नंदन, अनिल चौबे (जिला सचिव), संजीव तिवारी (सहा जिला सचिव), विमलेश तिवारी (जिला संगठन आयुक्त स्काउट), राहुल कश्यप (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट) के निर्देश पर आयोजित किया गया है.