* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी - 20 अप्रैल 2025, रविवार
श्रीविष्णु के विविध स्वरूपों की नामावली का प्रतिदिन प्रात: स्मरण करने से कामयाबी के रास्ते खुल जाते हैं...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे.
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्री रामचन्द्रं भजे..
श्रीकृष्ण के भक्त प्रत्येक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं, श्रीकृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप में सजाया-संवारा जाता है. जीवन में विविध उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है, इसी क्रम में जीवन में खुशियों के लिए बाल स्वरूप श्रीकृष्ण की पूजा करें!
धर्मधारणा के अनुसार... जीवन में सांसारिक समस्याओं से मुक्ति चाहिए तो श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना सर्वोत्तम है. जीवन में अलग-अलग तरह की समस्याओं... परेशानियों से मुक्ति के लिए श्रीविष्णु के अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है...
* श्रीहरि के नाम जाप से पाप मुक्ति मिलती है.
* प्रजापति के नाम जाप से मंगल कार्य सम्पन्न हो जाते हैं.
* चक्रधर की आराधना से विजय प्राप्त होती है.
* त्रिविक्रम के स्मरण से उद्देश्यपूर्ण यात्राएं सफल होती हैं.
* श्रीविष्णु के नाम जाप से औषधि का प्रभाव बढ़ जाता है.
* दामोदर के स्मरण से बंधन-मुक्ति मिलती है.
* नृसिंह का नाम शत्रुओं के षड्यंत्र से रक्षा करता है.
* ऋषिकेश का नाम भयमुक्त करता है.
* श्रीराम पूजन विजय देने वाला है.
* वासुदेव का स्मरण प्राकृतिक प्रकोपों से बचाता है.
* सर्वेश्वर का स्मरण सार्वजनिक जीवन में सफलता प्रदान करता है.
* बलभद्र का नाम जाप निर्विघ्न कार्य सिद्धि प्रदाता है.
आज का राशिफल -
मेष राशि:- कार्यालय में तथा व्यावसायिक स्थल पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग हैं. गृहस्थजीवन में आनंद का वातावरण रहेगा. शारीरिक हानि के योग होने से संभल कर रहें तथा गिरने से बचें. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ भेंट होगी. मानसिक रुप से शांति रहेगी.
वृष राशि:- स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने जरूरत है. मानसिक स्वस्थता कम रहेगी. कोर्ट-कचहरी की झंझट में न पड़िएगा. अनुचित स्थान पर पूंजी-निवेश न हो इसका ध्यान रखिएगा. परिवार के सदस्य विरोधी व्यवहार कर सकते है. अकस्मात से दूर रहिएगा. क्रोध पर संयम रखिएगा. धन के खर्च का योग है.
मिथुन राशि:- आज आप पारिवारिक तथा सामाजिक बातों में विशेष लिप्त रहेंगे. मित्रों से भेंट होगी और उनके पीछे खर्च करना पड़ेगा. रमणीय स्थान पर प्रवास-पर्यटन की संभावना है. प्रत्येक क्षेत्र में आपको लाभ होगा. जीवनसाथी के इच्छुकों को अच्छा जीवनसाथी मिलने का योग है.
कर्क राशि:- आपके लिए समय शुभ है मन में संवेदनशीलता की मात्रा अधिक रहेगी. शारीरिक स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक व्यग्रता भी रहेगी. धन और कीर्ति की हानि होगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. निकट के सम्बंधियों के साथ झगड़े या विवाद के कारण मन को चोट पहुंचने के प्रसंग बनेंगे.
सिंह राशि:- नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है ऐसा गणेशजी कहते हैं. दिनभर चित्त की प्रसन्नता बनी रहेगी. भाई-बंधुओं के साथ गृहविषयक आवश्यक चर्चा करेंगे. आर्थिक लाभ तथा भाग्यवृद्धि के योग हैं. छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है. मित्रों के साथ भेंट होने से मन प्रफुल्लित होगा. कार्य में सफलता मिलेगी.
कन्या राशि:- आप का दिन मिश्र फलदायी है ऐसा असमंजस के कारण निर्णय लेना कठिन होगा. मन में व्यग्रता रहेगी. परिवारजनों के साथ मनमुटाव न हो इसका ध्यान रखिएगा. कार्य में अपेक्षित सफलता न मिलने से निराशा होगी. कार्यभार भी बढ सकता है. निरर्थक खर्च होगा.
तुला राशि:- वैभवी जीवनशैली तथा मनोरंजक प्रवृत्तियों से आज आप आनंदित रहेंगे व्यावसायिक क्षेत्र में आप को लाभ होगा. आरोग्य अच्छा रहेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा या प्रवास का आयोजन कर सकेंगे.
वृश्चिक राशि:- आज का दिन मध्यम फलदायी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाणी में संयम बरतिएगा. जिससे संघर्ष टाल सकेंगे. दैनिक कार्य में विघ्न आ सकते हैं. इसलिए कार्य संपन्न होने में मदद मिलेगी. अधिक परिश्रम के बाद भी प्राप्ति कम होने से हताशा का अनुभव हो सकता है. माता की चिंता बनी रहेगी.
धनु राशि:- आज के दिन आपको किसी भी तरह के कलह और चर्चा से दूर रहे! आकस्मिक खर्च की संभावना है. विद्यार्थियों को पढाई में बाधाएं आ सकती हैं. प्रियजन के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित होगा. पेट से सम्बंधित पीड़ा हो सकती है. शेयर-सट्टे में निवेश करने में सावधानी बरतिएगा.
मकर राशि:- आज आप घर की बातों के प्रति अधिक ही ध्यान देंगे. परिवारजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे तथा घर की कायापलट करने के लिए कुछ नई साज-सजावट का विचार करेंगे. आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कुम्भ राशि:- विदेश में स्थित स्नेहीजन तथा मित्रों के समाचार आपको आनंद प्रदान करेंगे. विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए अच्छा अवसर है. लंबे प्रवास का आयोजन हो सकता है. एक-दो धार्मिक स्थल की यात्रा से आपका मन प्रफुल्लित होगा. कार्यालय या व्यापार के स्थल पर कार्यभार अधिक रहेगा. फिर भी आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
मीन राशि:- निषेधात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह नए कार्य का प्रारंभ न करें. क्रोध की भावना को संयम में नहीं रखेंगे तो अनिष्टकर प्रसंग होने की संभावना है. खर्च अधिक होगा. धन के संकट का अनुभव होगा. निषेधात्मक विचारों से दूर रहिएगा. आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से राहत मिलेगी.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.