MP में लाड़ली बहनों के खाते में आए 1552 करोड़ रुपए, CM मोहन यादव ने मंडला से की जारी, नव-दम्पति को दिया आर्शीवाद

MP में लाड़ली बहनों के खाते में आए 1552 करोड़ रुपए

प्रेषित समय :20:42:25 PM / Wed, Apr 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की है. मुख्यमंत्री यादव आज मंडला जिले के टिकरवारा गांव पहुंचे. यहां आयोजित जनकल्याण कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल क्लिक से राशि जारी की. योजना के तहत हर हितग्राही को 1250-1250 रुपए की राशि मिली है.

मुख्यमंत्री श्री यादव ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 25 लाख से अधिक पात्र बहनों को 57 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान राशि व सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 56.68 लाख हितग्राहियों को 340 करोड़ की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से भेजी. साथ ही जिले में करीब 232 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इससे पहले कार्यक्रम में आए सीएम का मंडला के पारंपरिक शैला नृत्य से स्वागत किया गया. सीएम डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी शामिल हुए.

सामूहिक विवाद में 1120 जोड़ों का विवाह गठबंधन में बंधने जा रहे है. सीएम ने सभी नवविवाहित जोड़ों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की 49 हजार रुपए राशि के चेक भी प्रदान किए. इससे पहले शाम को हल्दी व संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मंडला विधायक संपतिया उइके ने परंपरागत शैली में जमकर डांस किया. कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी नृत्य में भाग लिया.

अब 10.15 तारीख के बीच लाड़ली बहनों को मिलेंगे रुपए-

मध्य प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी. सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है. अब हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच पात्र महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि डाली जाएगी. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने साफ किया कि महिलाओं को योजना के तहत पैसे मिलते रहेंगे. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-