देहरादून. चारधाम की यात्रा की जल्द शुरू होने वाली है. यह पावन यात्रा हर वर्ष यमुनोत्री से प्रारंभ होती है. इसके बाद श्रद्धालु गंगोत्री पहुंचते हैं जो यात्रा का दूसरा पड़ाव होता है. तीसरे पड़ाव पर भक्त केदारनाथ धाम की ओर बढ़ते हैं जहां देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की जाती है. अंतिम और चौथा पड़ाव है बद्रीनाथ धाम जहां भगवान विष्णु को जगत का पालनहार मानकर उनकी आराधना की जाती है.
इस दिन शुरू होने वाली है चारधाम की यात्रा
पवित्र चारधाम यात्रा की शुरुआत इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ दिन से होगी. इस दिन सुबह 10:30 बजे यमुनोत्री और गंगोत्री के मंदिरों के कपाट पूजा-पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे खोले जाएंगे. इसके बाद 4 मई 2025 को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
जानिए क्या है चारधाम यात्रा
हिंदू धर्म में मान्यता है कि चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. यह यात्रा जीवन के कष्टों से मुक्ति पाने का मार्ग भी मानी जाती है, क्योंकि यहां जाकर व्यक्ति अपने मन, आत्मा और शरीर को शुद्ध करता है. माना जाता है कि जीवन में एक बार चारधाम यात्रा पर जाना हर भक्त का धर्म है. यह यात्रा व्यक्ति को अपनी धार्मिक जिम्मेदारियों को समझने और निभाने का एक अवसर देती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




