जबलपुर: ट्रेक मैंटेनरों की समस्याओं को लेकर WCREU ने किया विरोध प्रदर्शन, की यह मांग

जबलपुर: ट्रेक मैंटेनरों की समस्याओं को लेकर WCREU ने किया विरोध प्रदर्शन, की यह मांग

प्रेषित समय :14:57:24 PM / Fri, Apr 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के ट्रेक मैटेनरो की विभिन्न लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने गुरूवार 17 अप्रेल को डीआरएम कार्यालय परिसर में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ट्रेक मैन मौजूद रहे.

इस विशाल विरोध प्रदर्शन को मण्डल अध्यक्ष बी.एन.शुक्ला ने कहा साइकिल अलाउंस का एरियर्स जो यूनियन द्वारा 06 माह पहले लगवाया गया था, वह सभी डिपो में नहीं  लगा है. इसे अतिशीघ्र लगाया जाये. एवं ट्रैकमैनों की पेट्रोलिंग 12 किमी. से ज्यादा ना कराई जाये. मंडल सचिव, का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि बहुत जल्द बहुत ही तेज गर्मी होने वाली है. जिससे बचने के लिए समस्त ट्रैकमैनों को जो 52 डिग्री से ज्यादा तापमान मे रेल पटरी की सुरक्षा करते हैं.

उन्हें 2 लीटर की पानी की बोतल जो कि रेलवे बोर्ड द्वारा निकाले गये पत्र में समस्त रेलवे ट्रैकमैनों को दिये जाने के आदेश है अभी तक ट्रैकमैनों को उपलब्ध नहीं कराई गयी है. साथ ही ट्रैकमैनों को जीवन रक्षक ओ.आर.एस. घोल भी उपलब्ध कराया जाये. सभा को का. सुशान्त शुक्ला, का. ओम मिश्रा, का. राजेन्द्र मरावी, का. महेन्द्र कुर्मी ने सम्बोधित किया एवं  इस धरने में जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों से आये लगभग 300 कर्मचारियों ने भाग लिया .

ट्रैकमैनों की यह है मांग

01. ट्रैकमैनों को सीधी भर्ती कोटे के तहत एलडीसीई ओपन टु आल का लाभ दिया जाये.
02. लेटरल एंट्री के तहत इंटक कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाये.
03. जबलपुर मंडल में 10 प्रतिशत इन्टेक कोटे का नोटिफिकेशन शीघ्र निकाला जाये.
04. ट्रैकमैनों को संक्रमण भत्ता प्रदान किया जाये.
05. ट्रैकमैनों को मिलने वाले साइकिल अनुरक्षण भत्ते का एरियर शीघ्र प्रदान किया जाये.
06 ट्रैकमैनों की डयूटी तीनों मौसमों मे लंच सहित 08 घंटे की जाये.
07. ट्रैकमैनों से किसी भी प्रकार की पेट्रोलिंग 12कि.मी. से ज्यादा नहीं होनी चाहिये.
08. इंजीनियरिंग विभाग में रिक्त पदों को जल्द भरा जाना चाहिये.
09. ट्रैकमैनों को मिलने वाली आईओडी और सिक मेमो के लिए परेशान ना किये जाये.
10. ट्रैकमैन के लिए हर यूनिट में सर्वसुविधा युक्त रेस्ट हाउस बनाया जाये.
11.पीवे मैनुअल में सुधार किया जाये.
12.ट्रैकमैनों को आरबी-1 क्वार्टर की जगह पर आरबी-2 क्वार्टर दिये जाये.
13. ट्रैकमैनों को कन्वेंस भत्ता दिया जाये.
14. ट्रैकमैनों से पेड़ कटाई नहीं करायी जाये.
15. समय पर एनएचए, एनडी, टीए का भुगतान किया जाये.
16. छोटी-छोटी गलतियों पर चार्जशीट जारी नहीं किया जाना चाहिये. इक्रीमेन्ट बंद ना किया जाये.
17.जबलपुर मंडल में प्रत्येक मौसम में 02 चॉबीदार चलाये जाये.
18. ट्रैकमैनो के रन ओवर होने पर शहीद का दर्जा दिया जाये.
19. ट्रैकमेन्टरों को सेफ्टी ग्लब्स प्रदान किये जाये.
20. एमएसीपी का लाभ 10 वर्ष की जगह 5 वर्ष का दिया जाये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-