जबलपुर. संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है. इसी कड़ी में संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 135वां जन्म दिवस मनाया गया. मुख्य समारोह पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में दिनांक 15 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया.
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल अपर महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार खत्री ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये. साथ ही वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रवीण खोराना, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम. विजय कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निर्देशक डॉ. श्याम सुन्दर एवं उपमहाप्रबंधक श्री अनुराग पाण्डेय सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने भी डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये.
श्रीमती सुजाता इंगले एवं अन्य द्वारा बौद्ध वंदना प्रस्तुत की गई तदोपरांत मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री एस. डी. पाटीदार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी/कल्याण श्री अभय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-