जबलपुर. भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जबलपुर मंडल के स्काउट सदस्यों द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल में पंछियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाती इस अभियान के चलते आज 16 अप्रैल को जिला आयुक्त स्काउट श्री सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जी की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल तलरेजा महोदय जी के द्वारा स्काउट सदस्यों को पंछियों के पानी पीने हेतु सकोरे प्रदान किए गए.
डीआरएम ने किया यह आव्हान
इस मौके पर डीआरएम श्री तलरेजा ने कहाकि गरमी के सीजन में पक्षियों के जीवन पर सबसे बड़ा संकट मंडराता है. इसका मुख्य कारण है पानी की कमी. ऐसे में पक्षियों की रक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है. इन मूक पक्षियों को रोजाना पीने का पानी उपलब्ध हो, यह संकल्प हम सभी को लेना होगा और सभी को आगे आकर पुण्य कार्य का हिस्सा बनना चाहिए.




