MP में भीषण गर्मी, लू का दौर शुरू, ग्वालियर समेत कई जिलों में रात का तापमान बढ़ेगा, 3 दिन बाद बदलेगा मौसम

MP में भीषण गर्मी, लू का दौर शुरू, रात का तापमान बढ़ेगा

प्रेषित समय :18:54:47 PM / Sat, Apr 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. मध्यप्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर शनिवार 19 अप्रैल को भी देखने को मिले. रतलाम, गुना, सागर, दमोह, सीधी में लू का जबर्दस्त असर देखा गया. वहीं ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रात का तापमान ज्यादा रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, गर्म हवाओं की वजह से पारे में बढ़ोतरी हुई है. सुबह से ही सूरज के ताप से धूप चुभने लगती है. दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी बढ़ जाती है. इस कारण दिन के साथ रात का तापमान भी बढ़ा है तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.

इससे पहले शुक्रवार को सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया. खजुराहो, गुना और नौगांव सबसे ज्यादा गर्म रहे. यहां पारा 44 डिग्री या इससे अधिक रहा. वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 28 शहर ऐसे रहे, जहां सबसे ज्यादा तपिश रही.

प्रदेश में सबसे गर्म रहा छतरपुर

शुक्रवार को छतरपुर जिला सबसे गर्म रहा. यहां के दो शहर खजुराहो और नौगांव में पारा क्रमश: 44.6 डिग्री और 44 डिग्री दर्ज किया गया. गुना में 44.3 डिग्री रहा. इसी तरह रतलाम, सागर-सीधी में 43.8 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री, सतना-शाजापुर में 43.1 डिग्री, नर्मदापुरम-रीवा में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, शिवपुरी-रायसेन में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, धार में 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री, खरगोन में 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री, बैतूल में 40.2 डिग्री, खंडवा में 40.1 डिग्री और छिंदवाड़ा में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया.

प्रदेश के बड़े शहर- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर भी सीजन के सबसे गर्म रहे. ग्वालियर में सबसे ज्यादा 43 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री, भोपाल में 42.2 डिग्री, जबलपुर में 42.1 डिग्री और इंदौर में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, 28 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा. ऐसा सीजन में पहली बार हुआ, जब इतने अधिक शहरों में भीषण गर्मी पड़ी हो.

3 दिन बाद पारे में गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन के बाद पारे में हल्की गिरावट हो सकती है, लेकिन इससे पहले भीषण गर्मी रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-