दिल्ली में हादसा : मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 6 की मौत, 10 से ज्यादा फंसे होने की आशंका

दिल्ली में हादसा : मुस्तफाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 6 की मौत, 10 से ज्यादा फंसे होने की आशंका

प्रेषित समय :13:04:09 PM / Sat, Apr 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और कई के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है. लांबा ने कहा कि 14 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन उनमें से छह की मौत हो गई. यह चार मंजिला इमारत थी, बचाव अभियान जारी है. अभी भी आठ से दस लोगों के फंसे होने की आशंका है.

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है. चार मंजिला इमारत में 20 से 25 लोग रह रहे थे. इमारत ढहने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सुबह करीब 2:50 बजे एक कॉल मिली. उन्होंने कहा,  हमें सुबह करीब 2:50 बजे एक घर ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है. शुक्रवार रात राजधानी दिल्ली के मौसम में अचानक आए बदलाव के कुछ ही घंटों बाद घर ढहने की घटना हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-